मधुबनी- 07 सितंबर। जिला समेत अन्य कई जिलों में चोरी डकैती लुट एवं हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधि को मधुबनी पुलिस ने विशेष छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चार मोबाइल बैग में रखे एक लाख 42 हजार पांच सौ रुपये नकद समेत सोना एवं चांदी के कीमती जेवरात पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि इस की गिरफ्तारी से एक दर्जन से अधिक मामले का खुलासा होने की संभावना है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान सहरसा जिला के थाना सौर बाजार गांव लौहोना पस्तरपा धबौली निवासी मो. शब्बीर के पुत्र मो. कुर्बान के रूप में हुई है। बताया गया है कि मो. कुर्बान अन्तर जिला गिरोह का सरगना है। वह क्राइम करने के बाद भेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत महपतिया गांव में मो. अब्बास के यहां अपने ससुराल में दो चार दिनों के लिए आता था। मधेपुर के एक मोबाइल दुकान में चोरी करने के बाद अपनी पत्नी की बड़ी बहन रौशन खातुन के आधार कार्ड से निकाला गया सीम उस मोबाइल में लगा कर इस्तेमाल करने लगा। जिस की तलाश में मधेपुर थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव लगे हुए थे। टावर लोकेशन के आधार पर पता चला कि यह सीम महपतिया गांव में इस्तेमाल हो रहा है। इसी आधार पर मो. कुर्बान के ससुराल में छापामारी हुई। तथा पुलिस ने मो. कुर्बान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद मो. कुर्बान के निषानदेही के आधार पर पुलिस ने दुसरे दिन छापामारी की, तो मो. कबीर के घर से चोरी के चांदी का सिक्का नौ पीस,चांदी की सुपारी पांच पीस,चांदी की गाय,चांदी की मछली,सोना का छोटा छोटा टुकड़ा,बारह पीस इत्यादि बरामद हुई। मधेपुर थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। मधेपुर थानाध्यक्ष ने यह कारवाई भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार एएसआई राज कुमार सिंह,एएसआई उमेश पांडेय के सहयोग की है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।