मप्र विस चुनावः गरीबों को लुटने से बचाया, सुविधाएं दीं इसलिए एमपी के मन में है मोदीः MP मोदी

सीधी- 07 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यहां के लोग कह रहे हैं कि ’एमपी के मन में मोदी’ और ’मोदी के मन में एमपी’। लेकिन आपने कभी सोचा है, ऐसा क्यों है? भाजपा की सरकार से पहले 10 सालों तक देश में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन उस सरकार ने गरीब, मध्यम वर्ग को लूटने का ही काम किया। टेलीकॉम घोटाला, कोयला घोटाला और न जाने कितने घोटालों से कांग्रेस ने लाखों करोड़ रुपये लूट लिए। आपके इस सेवक ने जो प्रयास किए हैं, उनसे घोटाले बंद हुए हैं। गरीब-मध्यम वर्ग का पैसा लुटने से बच गया, साथ ही इस वर्ग को सुविधाएं भी मिली हैं। इसी के कारण एमपी के मन में मोदी है और ये ईश्वर रूपी जनता जनार्दन मोदी के मन में बस गयी है।

प्रधानमंत्री मंगलवार को सीधी के मोदी नगर, मडरिया बायपास में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। ते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर हमारी सरकार अब तक दो लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। इससे कोरोना संकट से लगाकर अभी तक 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन मिल रहा है, गरीब का चूल्हा जलता रहा है। यह मोदी की गारंटी है कि देश का कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा। इसलिएमैंने यह निर्णय लिया है कि दिसंबर में समाप्त हो रही इस योजना को अगले पांच सालों तक बढ़ा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। अगर यह योजना नहीं होती, तो अब तक इलाज पर गरीबों की जेब से एक लाख करोड़ रुपये खर्च हो चुके होते। लेकिन यह पैसा बच गया। इस योजना से उन माता-बहनों का भी इलाज हो रहा है। परिवार उजड़ने से बच रहे हैं और उनकी खुशियां लौट रही हैं। हमारी सरकार ने लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए 10,000 जन औषधि केंद्र खोले हैं, जिन पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। इन सस्ती दवाओं से गरीब, मध्यम वर्ग के 25000 करोड़ रुपये बच गए। हर गरीब परिवार को पक्का घर मिले,यह गारंटी भी मोदी ने दी है। इस योजना के तहत अब तक 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करके 4 करोड़ गरीबों को घर उपलब्ध कराए जा चुके हैं। हर घर शौचालय और उज्ज्वला योजना के मुफ्त कनेक्शन पर ही हजारों करोड़ रुपये सरकार खर्च कर रही है। अभी हाल ही में हमने उज्ज्वला गैस सिलेंडर में 500 रुपये सस्ते कर दिए हैं।

झूठ बोलना,भ्रमित करना कांग्रेस का इतिहास—

मोदी ने कहा कि डगर-डगर पर झूठ बोलना और लोगों को भ्रमित करना कांग्रेस का इतिहास रहा है। पिछले 50-60 सालों में उन्होंने देश के गरीबों,महिलाओं,युवाओं से जितना झूठ बोला है, कोई कल्पना नहीं कर सकता। यही काम कांग्रेस आज भी कर रही है। पांच साल पहले 2018 में कांग्रेस के लोगों ने कहा था कि 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ करेंगे। उन्हें 15 महीनों तक सरकार चलाने का अवसर भी मिला, लेकिन उन्होंने यह वादा नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वो डंके की चोट पर करके दिखाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के तहत मध्यप्रदेश के हर किसानों के खातों में भी अब तक 28 हजार रुपये आ चुके हैं। कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि हम एक रुपया भेजते हैं, तो गरीब तक सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है, 85 पैसे एक पंजा झपटकर ले जाता है। जरा सोचिए, आज अगर कांग्रेस होती तो वही पंजा कितने हजार करोड़ छीन चुका होता? जब सिर्फ और सिर्फ देश का भला करने के इरादे से काम होता है, तभी जनता कहती है ’एमपी के मन में है मोदी’ और ’मोदी के मन में है एमपी’।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बैगा,भारिया और सहरिया जनजातियों के लिए 15000 करोड़ रुपये से एक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। मध्यप्रदेश में भी हमारी सरकार बैगा,भारिया,सहरिया बहनों को सीधी मदद दे रही है। पीएम विश्वकर्मा योजना पर 13000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। हमारी सरकार के ऐसे ही कामों के कारण गांव-गांव कह रहा है, हर वंचित परिवार कह रहा है, फिर एक बार-भाजपा सरकार। कांग्रेस की ऐसी बर्बादी क्यों हुई?

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश में परिवारवाद की सबसे बड़ी प्रतीक है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़ा फाड़ने की कंपिटीशन चल रहा है। मोदी ने कहा कि जिस मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने बीमारू राज्य बना दिया था, भाजपा की सरकार ने उसे विकास के मामले में बहुत आगे पहुंचा दिया है। आज मध्यप्रदेश अन्न उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है, स्वच्छता के मामले में अग्रणी है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!