
DARBHANGA:-रजौड़ा पंचायत में इफ्तेखार अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
दरभंगा- 13 नवंबर। छठे चरण के पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार शनिवार को थम गया। प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने काफी दमखम दिखाया।
केवटी प्रखंड क्षेत्र के रजौड़ा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार इफ्तेखार अहमद के समर्थन में प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन लोगों का जलसैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई इफ्तेखार अहमद के चुनाव निषान ढ़ोलक छाप को लेकर पंचायत क्षेत्र में जुलुस निकालते देखे गए। हर कोई लोग इफ्तेखार अहमद को फिर से मुखिया बनाने की अपील कर रहे थे।
जुलुस में शामिल तौकीर अहमद,मो समीम,हबीबुर रहमान,मो साबिर,राजा पासवान,सगीर अहमद,मो गुलाब,मो उमर,जाकिर हुसैन,मो प्रवेज सहित कई लोगों ने बताया कि इफ्तेखार अहमद मुखिया रहते हुए पंचायत को विकास के मामले में एक अलग पहचान दिलाने का काम किया। जिसकी चर्चा सिर्फ पंचायत में ही नही हो रही है,बल्कि प्रखंड क्षेत्र के गांवों में इफ्तेखार अहमद के कार्यो की चर्चा होती है। इस लिए इसबार फिर से हम सभों ने ठाना है कि अपने पंचायत रजौड़ा के विकास की रफ्तार बनाए रखने के लिए इफ्तेखार अहमद को फिर से मुखिया बनाएंगे।
यही कारण है कि प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन जुलुस में हर जाति एवं हर धर्म के लोग शामिल हुए हैं। तथा रजौड़ा की आमजनता से अपील करते हैं कि इफ्तेखार अहमद के चुनाव चिन्ह ढ़ोलक छाप पर बटन दबाकर फिर से मुखिया बनाएं एवं रजौड़ा पंचायत के विकास की रफ्तार बरकरार रखें।



