11 साल का फरार हत्या अभियुक्त चंदन देवी दिल्ली से गिरफ्तार,बिहार लाने की तैयारी

नवादा- 21 सितम्बर। नवादा जिले के अकबरपुर थाना कांड संख्या 168 / 2012 के फरार अभियुक्त चंदन देवी को अकबरपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार ने गुरुवार को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है । जिसकी सूचना नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल को भी दी गई है।
थाना प्रभारी अजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि 29 जुलाई 2012 को अकबरपुर थेन के कुहिला गांव में नालंदा जिले के राजगीर के धर्मपुरा गांव के मठ के महंत संजय सिंह की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद लाश को फंदे से लटका दिया गया था ताकि लोग समझे कि महंत ने आत्महत्या कर ली है ।

हत्याकांड की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शादी के पूर्व चंदन देवी को महंत से प्यार हो गया था ।जिस कारण दोनों के बीच नाजायज रिश्ते भी स्थापित हो गए थे। शादी के बाद चंदन देवी की महंत से बातचीत का मामला परिवार वालों को पता चल गया। इसके बाद चंदन देवी के माध्यम से महंत को अकबरपुर थाने के कुहिला गांव बुलवाया गया ।29 जुलाई 2012 की रात्रि महंत एक चेला के साथ आया ।जिसकी जमकर पिटाई की गई । जिससे महंत की मौत हो गई । महंथ के चेला को घायलावस्था में उसके पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।होश में आने के बाद महंत के चेला ने घटना की सच्चाई का बयान दिया ।इसके बाद नौ लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया। 9 में से 8 अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया गया था ।जो अब जमानत पर है। लेकिन चंदन देवी 11वर्षों से फरार चल रही थी ।

उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि चंदन देवी नई दिल्ली के सागरपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में हिसुआ के पांचूबीघा मोहल्ले के एक व्यक्ति के साथ रह रही है ।इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । मारा गया महंथ संजय सिंह झारखंड के हंटरगंज का निवासी था ।इसकी हत्या कर लाश को फांसी में तथ्य छुपाने के लिए लटका दिया गया था ।चंदन देवी ने भी गिरफ्तारी के बाद घटना की सच्चाई को स्वीकार की है ।चंदन देवी को दिल्ली से नवादा लाने की तैयारी की जा रही है। 11 वर्षों बाद अभी उसके गिरफ्तारी को नवादा के एसपी पुलिस की बड़ी सफलता मान रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया दिल्ली से कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अभियुक्त को शीघ्र बिहार के नवादा लाया जाएगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!