राहुल गांधी ने फैशन एवं टेक्सटाइल कारीगरों से की मुलाकात, पहली Nehru Jack की कहानी साझा की

नई दिल्ली- 12 अप्रैल। कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को फैशन और टेक्सटाइल क्षेत्र के कारीगरों के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो साझा किया। सोशल मीडिया एक्स पर साझा की गई इस पोस्ट में उन्होंने एक युवा उद्यमी विक्की के साथ अपनी बातचीत के बारे में लिखा। विक्की एक युवा उद्यमी हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प के बलबूते अपना खुद का कपड़ा व्यवसाय स्थापित किया है। उन्होंने पहली नेहरू जैकेट कैसे बनी, इसकी कहानी भी साझा की है।

राहुल गांधी ने इस पोस्ट में बताया कि कैसे विक्की के कारखाने के कारीगर दिन में 12 घंटे मेहनत करते हैं, सुई और धागे से जादू बुनते हैं। इसके बावजूद उद्योग इस तरह के कौशल को कम आंकता है। राहुल गांधी ने लिखा, “मैं आज तक टेक्सटाइल डिजाइन के उद्योग में शीर्ष पर किसी ओबीसी से नहीं मिला। बाकी उद्योगों की तरह ही टेक्सटाइल और फैशन सेक्टर में भी बहुजनों के पास न तो प्रतिनिधित्व है, न इसकी शिक्षा तक पहुंच, और न ही नेटवर्क में जगह।

नेहरू जैकेट के पीछे की कहानी के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने कारीगरों से कहा कि क्या आप जानते हैं कि नेहरू जैकेट कैसे बनाई गई थी? मेरे परदादा के दर्जी ने कुछ ऐसा ही बनाया था, दर्जी ने कुर्ते का कॉलर लिया और उसे कोट से जोड़ दिया। कांग्रेस नेता ने देश के प्रतिभाशाली युवाओं के संघर्ष की तुलना महाभारत के अभिमन्यु से की, जो अन्याय के चक्रव्यूह में फंस गया था। राहुल ने कहा, “विक्की जैसे होनहार लोगों से मिलकर मैं उनका काम सीखने की कोशिश करता हूं, ताकि दुनिया को भारतीय युवाओं का असली हुनर दिखे- ये पता चले कि काबिल और मेहनती होते हुए भी ये युवा उपेक्षा और अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु हैं। मेरी लड़ाई इसी चक्रव्यूह को तोड़ने की है ताकि हर हुनरमंद को सिस्टम में घुसने का रास्ता मिल सके।”

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात कर उनकी आर्थिक कठिनाइयों को समझा और उसके बारे में एक्स पर जिक्र किया था। इसी तरह नगालैंड के छात्रों के एक समूह के साथ मुलाकात की थी और उसके बाद उनके साथ की गई बातचीत को भी साझा किया था।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!