जालौन- 02 जुलाई। कदौरा थाना पुलिस ने रविवार को युवक की हत्या के आरोप में मंदिर के पुजारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मंदिर में चढ़ाए गए पैसों को लेकर मंदिर के पुजारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या की है।
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को बखत बाबा के मंदिर के पास 30 वर्षीय युवक का शव मिला था। पुलिस ने मृतक की पहचान बबीना निवासी राजकुमार यादव के रूप में की थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों से पता चला कि राजकुमार और मंदिर का पुजारी आनंद कुमार दोनों नशा करते थे।
शुक्रवार को मंदिर में आए चढ़ावे के रुपये के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। पुजारी और उनके दोस्तों ने मिलकर राजकुमार के सिर पर नुकीला हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने पुजारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य लोगों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।