मोतिहारी- 02 फरवरी। वन विभाग व वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए तस्करी कर ले जा रहे दुर्लभ प्रजाति के कछुआ को बरामद किया है।

मोतिहारी वन प्रमंडल पदाधिकारी कुमारी श्वेता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी,कि बड़े पैमाने पर कछुआ को लेकर तस्कर मोतिहारी आने वाले है।जिसके बाद वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो की टीम के साथ समन्वय करते हुए शहर के मिशन चौक के पास तीन तस्करो को पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि वन विभाग गत एक साल से इन तस्करों को ट्रैप कर रहा था।जिनकी तलाशी लेने पर बैग में रखे 36 दुर्लभ प्रजाति के कछुआ बरामद किया गया।उन्होने बताया कि बरामद कछुएं अत्यंत दुर्लभ वन्य प्रजाति के है।जो जलवायु परिवरन के दौर में अब विलुप्त हो रहे है।बरामद कछुआ के साथ तीनों तस्कर पिपराकोठी बांग्लादेशी काॅलोनी निवासी मंटू दास,गुड्डु दास व भवतोष जो एक ही परिवार के है।उन्हे गिरफ्तार कर वन विभाग के कार्यालय में पूछताछ की जा रही है।
