मधुबनी- 02 सितंबर। समाहरणालय कक्ष में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला मुख्यालय में अतिक्रमण और अवैध वाहन पार्किंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देष दिया है। उन्होने कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्थानों पर फिर से अतिक्रमण हुआ है, उसके खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत है। जिलाधिकारी सोमवार को शहरी आधारभूत संरचना को लेकर अधिकारियों के साथ विषेष बैठक कर रहे थे। उन्होने कहा कि नगर निगम के समग्र विकास हेतु शहर में नाला निर्माण एवं सफाई, रोड अतिक्रमण, नल जल, यातायात की समस्या आदि को लेकर विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर में सड़क एवं नाले की सफाई के अलावा जल जमाव की स्थिति का अविलंब निष्पादन करना सुनिश्चित करें। कोतवाली चोक,सकरी चोक, पुलिस केंद्र एवं शहर के अन्य हिस्सों के होने वाली जलजमाव की समस्या को प्राथमिकता में रखते हुए उनका शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने शहर से कूड़े के समय से उठाव एवं समुचित निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि पहली पाली के अंतर्गत सुबह नौ बजे तक कचरा का उठाव सुनिश्चित करें, ताकि यातायात बाधित नहीं हो।