मधुबनी/बिहार- 27 जनवरी। भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पिपरौन जट्टी मार्ग में सशस्त्र सीमा बल चेक पोस्ट पर अनाधिकृत मार्ग द्वारा भारत से बाहर नेपाल जाते हुए एक सूडानी नागरिक को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सूडानी नागरिक की पहचान मोहम्मद बराका ईशान मुरसान के रूप में बताया गया है। एसएसबी को शक होने पर रोककर पूछताछ की गई। जिसमें खुलासा हुआ कि यह नागरिक बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़कर दरभंगा आया था और दरभंगा से बस पकड़ कर पिपरौन जट्ठी के रास्ते से जनकपुर नेपाल जा रहा था। चूंकि भारत और नेपाल के अलावा अन्य तीसरे देशों के नागरिकों के लिए यह अधिकृत मार्ग नहीं है। वही अन्य देशों के नागरिकों को अधिकृत इमीग्रेशन चेक पोस्ट वाले मार्गों से ही भारत से बाहर जाने की अनुमति है अतः उक्त पासपोर्ट अधिनियम,1967 मे प्रदत्त शक्तियो का इस्तेमाल करते हुए सूडानी नागरिक का पासपोर्ट जब्त कर सूड़ानी नागरिक को अग्रिम कार्रवाई करते हुए हरलाखी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया एसएसबी के प्रतिवेदन पर गिरफ्तार सूड़ानी नागरिक को जेल भेज दिया गया है।
