नदी में नहाने गए पांच दोस्त डूबे, ग्रामीणों ने 3 को बचाया, 2 की मौत

पाली- 02 जुलाई। रानी के पास मोकमपुरा गांव में रविवार को सुकड़ी नदी में नहाने आए पांच युवक डूब गए। पास ही के खेतों में काम कर रहे लोगों ने चार युवकों को बाहर निकाल लिया। जिनमें से एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे शव को रेस्क्यू टीम ने पांच घंटे बाद बाहर निकाला। घायल युवकों को रानी के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद दो को घर भेज दिया और एक युवक को भर्ती कर लिया गया।

रानी थानाधिकारी रविन्द्र पाल सिंह राजपुरोहित और फालना थानाधिकारी सूरजाराम ने बताया कि आहोर के हरजी का रहने वाला हिमांशु (18) पुत्र विनोद कुमार अपने ननिहाल मोकमपुरा आया हुआ था। रविवार को छुट्टी होने से वह अपने मामा के लड़के भावेश (18) पुत्र प्रकाश कुमार के अलावा भावेश के पड़ोस में रहने वाले दोस्त निखिल (18) पुत्र महेंद्र कुमार, दीक्षित खीमाराम (19), हितेश खीमाराम (18), पूरण पुत्र (18) प्रकाश कुमार प्रजापत के साथ दोपहर 12 बजे घर से दो किलोमीटर दूर सुकड़ी नदी में नहाने गए थे। इस दौरान हितेश खीमाराम नदी के किनारे पर बैठकर नहाने लगा। पांचों अन्य युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। अपने दोस्तों को डूबते देख हितेश तुरंत नदी से बाहर आया और चिल्लाने लगा। हितेश के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास ही खान में काम करने और नदी के पास के खतों में काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे और चार युवकों को बाहर निकाल लिया। जिसमें से हिमांशु की मौत हो गई थी। इसके बाद निखिल की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सादड़ी, नाडोल से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और पांच घंटे बाद उसका शव ढूंढ लिया गया।

घटना के बाद हितेश भी डिप्रेशन में चला गया। इसके बाद परिजन तीनों अन्य युवकों के साथ उसे भी रानी की रिद्धि-सिद्धि अस्पताल ले गए। जिसमें से हितेश और दो अन्य युवकों को उपचार के बाद घर भेज दिया। दीक्षित को डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती कर लिया। सूचना पर एडिशनल एसपी हर्ष रत्नु, डिप्टी राजेश यादव भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। दीक्षित प्रजापत ने बताया कि आज हम नदी क्षेत्र में नहाने गए थे। वहां पानी गहरा होने की वजह से डूबने लगे। इसके बाद मैं बेहोश हो गया। मुझे बेहोशी की हालत में गांव वालों ने बाहर निकाला। हितेश और दीक्षित खीमाराम के पिता किराना की दुकान करते है। वहीं पूरण के पिता मटके बनाने का काम करते है। लापता निखिल के पिता मजदूरी करते है। वहीं हिमांशु के पिता मजदूरी करते है। भावेश के पिता वैल्डिंग का काम करते है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!