पूर्णिया- 29 मार्च। एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अख्तरुल इमान के पीए पर बिजली विभाग के जेई ने धमकाने तथा जान से मारने की धमकी देने का लगाया है।
विधायक के पीए द्वारा बिजली विभाग के जेई को जान से मारने की धमकी को लेकर जेई ने अमौर थाना में आवेदन दिया है। बिजली विभाग के जेई राजेश कुमार मंडल ने कहा की मुख्यालय के आदेशानुसार अमौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बिजली बिल राजस्व संग्रहण के लिए विशेष अभियान के तहत विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत संबंध विच्छेदन का कार्य चल रहा है। इसी दौरान विधायक के पीए ने मोबाइल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से बार-बार कॉल करके धमकी देते हुए कहा की हर पंचायत में तुम को घेरकर पिटवाउंगा ।
विधायक के पीए द्वारा दिए गए धमकी से मैं और मेरे अन्य सहयोगी कर्मी डरे सहमे हैं और जानमाल की सुरक्षा की मांग अमौर पुलिस से की।
