कानपुर- 29 मार्च। उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर मण्डल में बुधवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना टिकट व स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया।
उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमें कि बिना टिकट, अनियमित रूप से यात्रा एवं गन्दगी करते 447 यात्री से जुर्माना के रूप में 130530 रुपए वसूल किए गए। सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल टिकट रहित और अनियमित यात्रा अंकुश लगाने के लिए अपने विभिन्न स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है। उनका कहना है कि इसी क्रम में बुधवार को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आशुतोष सिंह , उप मुख्य यातायात प्रबंधक /कानपुर के निर्देशन एवम संतोष त्रिपाठी,सहायक वाणिज्य प्रबंधक/ कानपुर के मार्गदर्शन में किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में इस रूट से गुजरने वाली सभी सवारी गाड़ियों समेत रेलवे स्टेशन की भी चेकिंग की गयी। जिसमें 141 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 82970/- रुपये वसूल किए गए वहीं दूसरी तरफ अन्य केसों में 306 लोंगो को पकड़ कर उनसे ₹47560/- जुर्माना वसूल किया गया
साथ ही उन्होंने रेल यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें।
