मधुबनी- 04 फरवरी। खुटौना थाना परिसर में शनिवार को थाना के निर्वतमान थानाध्यक्ष को आयोजित विदाई समारोह में विदाई दी गयी। जिसमें पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के साथ-साथ थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व अन्य लोग शामिल हुए। मौके पर पीतांबर साह ने कहा कि इन्होंने अन्य थाना प्रभारियों के लिए अपनी कार्यशैली से प्रेरणा देने का कार्य किया है। वहीं थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां के लोगों का हर कार्य में सहयोग मिलता रहा है। जिस सहयोग के बल पर ही हर केस को अंजाम तक पहूंचाया। मौके पर राजद प्रदेश सचिव तारिक अहमद,प्रो. श्रवण मंडल,केशर आलम,उमेश दास,कपलेश्वर यादव,सअनी योगेंद्र यादव,सत्यनारायण मंडल,शिवजी भारती, असरार अहमद व रिशव चोधरी उपस्थित थे।
