Asian Games:- भारतीय महिला भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने भारत को दिलाया 15वां स्वर्ण

हांगझू- 03 अक्टूबर। भारतीय महिला भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने अपने सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ मंगलवार को चल रहे हांगझू एशियाई खेलों के फाइनल में भारत के लिए 15वां स्वर्ण पदक जीता।

अन्नू ने 62.92 मीटर को छुआ, जो उनके सीज़न का सर्वश्रेष्ठ थ्रो था और चार्ट में शीर्ष पर रहकर देश को मौजूदा एशियाई खेलों में 15वां स्वर्ण पदक दिलाया। शाम का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो उनके चौथे प्रयास में आया।

श्रीलंकाई भाला फेंक एथलीट नदीशा दिलहान ने 61.57 मीटर के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया,जबकि चीन की हुइहुई ल्यू ने 61.29 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।

इससे पहले,मंगलवार को भारतीय एथलीट मोहम्मद अफसल पुलिककलाथ ने पुरुषों की 800 मीटर फाइनल में रजत पदक जीता था।

अफसल के पास स्वर्ण पदक जीतने का मौका था लेकिन वह पहला स्थान हासिल करने से कुछ इंच पीछे रह गया। सऊदी अरब के एस्सा अली कज़वानी ने अंत में भारतीय धावक को पछाड़ते हुए स्वर्ण पर कब्ज़ा कर लिया।

अफसल ने 1:48.43 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक जीता। सऊदी अरब के एथलीट ने उनसे 0.39 सेकेंड से आगे निकल कर 1:48.05 सेकेंड के समय के साथ स्पर्धा पूरी की।

ओमान के हुसैन मोहसिन हुसैन ने 1:48.51 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता।

कृष्ण कुमार दौड़ में भाग लेने वाले अन्य भारतीय थे, लेकिन धक्का-मुक्की/बाधा के कारण, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!