बिहार

BIHAR: देश विरोधी गतिविधियों में दरभंगा,मधुबनी सहित अन्य जिलों के 26 की हुई पहचान, अबतक 5 गिरफ्तारी

पटना- 15 जुलाई। पटना में चल रहे आतंक के खेल में कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सोमवार से लेकर शुक्रवार के दौरान कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान शमीम अख्तर, शब्बीर मलिक,ताहिर अहमद,दानिश,अखलाक के रूप में हुई है, जबकि अन्य 21 लोगों की भी पहचान हो गई है। पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर की है। इनमें से 10 पटना से हैं। ये सभी देश विरोधी मुहिम में लगे थे। बड़ी बात ये है कि इनमें कुछ बड़े कारोबारी से लेकर कॉलेज स्टाफ तक शामिल थे। ये आरोपी अशिक्षित और बेरोजगार युवकों को बहला-फुसलाकर ट्रेनिंग सेंटर पर लाते थे और दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने की ट्रेनिंग देते थे। इस दौरान लाठी, तलवार सहित दूसरे हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाती थी।

फुलवारी शरीफ थाना में एफआईआर नंबर- 827/22 को थानेदार एकरार अहमद के बयान पर दर्ज किया गया है। एफआईआर में देश विरोधी गतिविधियों की ट्रेनिंग देने में शामिल होने के आरोप में जिन 26 लोगों को नामजद किया गया है, उनमें सबसे अधिक 10 लोग पटना के रहने वाले हैं। इनमें से कुछ बड़े बिजनेसमैन भी हैं। एक शख्स का तो पटना के एग्जीबिशन रोड में मशीन टूल्स का कारोबार है। इस शख्स का नाम महबूब आलम है। वह पटना के सुल्तानगंज थाना के तहत शरीफ कॉलोनी का रहने वाला है। फिलहाल इसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।

पुलिस ने जारी की 26 आरोपितों की सूची—

  1. अतहर परवेज, झारखंड पुलिस से रिटायर्ड एसआई और गुलिस्तान मुहल्ला, फुलवारी शरीफ पटना का निवासी।
  2. मो. जलालुद्दीन (मकान मालिक), नया टोला, फुलवारी शरीफ,पटना।
  3. शमीम अख्तर, खासगंज,सोहसराय,नालंदा।
  4. रियाज मॉरिफ उर्फ बब्लू, कुआंवा, चकिया, पूर्वी चम्पारण।
  5. सनाउल्लाह उर्फ आकिब, शकरपुर भरवाड़ा-सिंगवाड़ा, दरभंगा।
  6. तौसिफ आलम, मकिया,बेनीपट्टी,मधुबनी।
  7. महबूब आलम उर्फ महबूब नदवी,रामपुर बंशीबारी, हसनगंज,कटिहार।
  8. एहसान परवेज उर्फ एहसान इंजीनियर,अरतीया, जोकीहाट,अररिया।
  9. मो. सलमान,वर्तमान पता पटना में सब्जीबाग स्थित पीएफआई का ऑफिस, मूल निवासी मधुबनी का।
  10. मो. रसलान,पीएफआई का राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का सदस्य सह बिहार-बंगाल क्षेत्रिय समिति का सचिव।
  11. महबुबूर रहमान, न्यू अजिमाबाद कॉलोनी, सुल्तानगंज, पटना।
  12. इम्तियाज दाउदी, मिल्लत कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना।
  13. महबूब आलम, नूर मस्जिद शरीफ कॉलोनी, सुल्तानगंज और स्वामी पटना मशीन टूल्स, एग्जीविशन रोड, पटना।
  14. खलीकुर जमा, गोनपुरा, फुलवारी शरीफ, पटना।
  15. मो. अमीन आलम, फुलवारी शरीफ के गोनपुरा में स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के कर्मचारी हैं।
  16. जिशान अहमद, मिल्लत कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना।
  17. रियाज अहमद, छोटकी छपरा, कटहरा, वैशाली।
  18. मंजर परवेज, गुलिस्ता, फुलवारी शरीफ, पटना।
  19. नुरुद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट नुरुद्दीन, उर्दू बाजार, शेर मोहम्मद गली, दरभंगा।
  20. मो. रियाज उर्फ रियाज उर्फ रियाज फरंगीपेट, पीएफआई के राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और एसडीपीआई के बिहार प्रभारी हैं दक्षिण कन्नड़, बनतवाल।
  21. मो. अंसारूल हक उर्फ अंसार, मिथलांचल यूनिट का प्रभारी निदेशक और मधुबनी के लदनियां का निवासी है।
  22. मो. मुश्तिकिन,सकरपुर,सिंघवाड़ा,दरभंगा।
  23. मंजहरूल इस्लाम उर्फ मंजहर इमाम,गौरीहार खलीक नगर, मुजफ्फरपुर।
  24. अब्दुर रहमान,कठोतियां जगदीशपुर, कटिहार (शरीफगंज में याह्या पब्लिक स्कूल के संचालक हैं।
  25. अरमान मलिक, अलबा कॉलोनी,फुलवारी शरीफ,पटना।
  26. परवेज आलम उर्फ अरशद अली,रूदलपुर जलालपुर,सारण (पीएफआई में राज्य कमेटी सदस्य) है।
Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button