कोलकाता- 30 जून। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य के सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले वापस लेने पर रिपोर्ट मांगी है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक मई, 2021 के बाद किन-किन सांसदों या विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले वापस लेने की पूरी जानकारी मांगी है। उन्होंने मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी को एक पत्र भेजा है। राज्यपाल ने गुरुवार को पत्र को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि रिपोर्ट 11 जुलाई तक देनी है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रिपोर्ट दी जाएगी।
राज्यपाल ने रिपोर्ट मांगने के अलावा मुख्य सचिव को उनके कर्तव्य की याद भी दिलाई। उन्होंने लिखा कि मुख्य सचिव अतीत में बार-बार जानकारी देने में विफल रहे हैं। यह व्यवहार 1986 के अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमों के विपरीत है। इसलिए मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करना है कि 11 जुलाई तक मांगी गई सूचना राजभवन तक पहुंचे।
दरअसल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राज्यभर में हिंसा के कई मामलों में विधायकों और सांसदों को भी नामजद किया गया था। आरोप है कि राज्य सरकार ने ऐसे सभी मामलों को खत्म कर दिया है। इसीलिए राज्यपाल ने इस बाबत रिपोर्ट मांगी है। बुधवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन का दौरा किया था।