वर्ष 2011 में रिलीज फिल्म ‘सिंघम’ में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। इसके बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘सिंघम-2’ को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट ‘सिंघम अगेन’ जल्द ही रिलीज होगा।
हाल ही में ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण का लुक सामने आया था। खाकी वर्दी में दीपिका का लुक फैंस को काफी पसंद आया। दीपिका के बाद ‘सिंघम अगेन’ में टाइगर श्रॉफ की भी एंट्री हो गई है। हाल ही में टाइगर श्रॉफ ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए हैं। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर टाइगर श्रॉफ के लुक की फोटो शेयर की है। इस लुक से पता चला है कि टाइगर ‘सिंघम अगेन’ में पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे। एसीपी टाइगर सिंघम अगेन में सत्या का किरदार निभाएंगे।
‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कुछ दिन पहले ही ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग पूरी हुई है। इस मुहुर्त पर रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी मौजूद थे। खबर थी कि फिल्म में अजय और रणवीर के साथ-साथ अक्षय कुमार भी अहम भूमिका निभाएंगे। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ जैसी दमदार स्टारकास्ट नजर आएगी।