पटना- 03 फरवरी। अगर आप मटन के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी। देशी जायका में मटन बनाने के लिए मशहूर बिहार की ओल्ड चंपारण मीट हाउस, अब स्वाद के मशहूर शहर ओडिशा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में खुलने जा रही है। बीकैप मटन हब के बैनर तले संचालित ओल्ड चंपारण मीट हाउस का शुभारंभ रसूलगढ भुवनेश्वर में होगा।

ओल्ड चंपारण मीट हाउस के संचालक गोपाल कुशवाहा ने बताया कि बिहार,यूपी, दिल्ली एवं नॉएडा में ग्राहकों को सेवा देने के बाद अब ओडिशा में ओल्ड चंपारण मीट हाउस की दसवीं शाखा भुवनेश्वर में खुलने जा रही है। उन्होंने ओल्ड चंपारण की खासियत बताते हुए कहा की बीएमएच मसाले से बने भोज्य सामग्री से बना मटन जल्द ही सुपाच्य होता है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि ग्राहकों को स्वच्छ एवं शुद्ध जायका मिल सके। संचालक ने ओल्ड चंपारण मीट हाउस में उच्च गुणवत्ता के अहुना हांडी मटन, मटन इस्टु, बम्बू मटन, चिकन, मछली, रोटी, राइस, पराठा, सलाद आदि सस्ते दर पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में उनकी पहली शाखा खुलने जा रही है और इसकी दूसरी कोई शाखा नहीं है।
