वाशिंगटन- 28 जनवरी। अमेरिका में पुलिस ने एक अश्वेत युवक को पीट-पीट कर मार डाला। उसकी पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन शुरू हो गये हैं।
अमेरिका के मेम्फिस शहर में 29 वर्षीय अश्वेत युवक टायरी निकोल्स की पुलिस ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताया गया कि यातायात नियमों को लेकर हुए विवाद के बाद पांच पुलिसकर्मियों ने निकोल्स को गिरा दिया और फिर पीट-पीट कर मार डाला। इस संबंध में कुछ फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। एक चित्र में निकोल्स का शव एक कार के सहारे जमीन पर पड़ा है। एक वीडियो में मेम्फिस पुलिस के पांच पुलिसकर्मी पैरों से मारते दिख रहे हैं। वीडियो फुटेज में सुनाई पड़ रहा है कि चुटहिल निकोल्स कराहते हुए अपनी मांं को पुकार रहे हैं।
वे लगातार चार मिनट से अधिक तक पुलिस से पिटते व बचाव के लिए चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों ने निकोल्स को कार से नीचे उतारा और उनकी पिटाई करने लगे। चार मिनट के अंदर निकोल्स पर नौ बार हमले किये गए। इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद अमेरिका में जनाक्रोश उभर कर सामने आ गया है। मेम्फिस और न्यूयार्क समेत कई शहरों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। मेम्फिस में लोगों ने नारेबाजी करते हुए राजमार्ग बाधित कर दिया। ये लोग हैंड्स अप, शूट मत करो जैसे नारे लगा रहे थे।
