वाशिंगटन- 06 सितंबर। अमेरिका के ‘दावे’ पर पाकिस्तान तिलमिला उठा है। उसके दूतावास ने सफाई में अमेरिका के विदेश विभाग की वीजा के संबंध पर की गई टिप्पणी पर कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पाकिस्तान के दूतावास ने कहा कि यह एक गलत सूचना है। यह उसके खिलाफ दुष्प्रचार है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों पक्षों के हवाले से इस पर चर्चा की गई है। संयुक्त राज्य अमेरिका में पाकिस्तान दूतावास ने उन रिपोर्टों को खारिज किया है जिनमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान-अमेरिकी नागिरकों को मातृभूमि की यात्रा के लिए वीजा देने से इनकार किया जा रहा है। दूतावास ने कहा है कि यह अफवाह है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
दूतावास का यह स्पष्टीकरण अमेरिका के विदेश विभाग के संवाददाता सम्मेलन के बाद आया है। इस प्रेस वार्ता में प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने पाकिस्तानी-अमेरिकियों के अपनी मातृभूमि की यात्रा के लिए वीजा खारिज किए जाने पर सवाल उठाया गया था।