मुरादाबाद- 02 अप्रैल। मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी विवाहिता ने थाना पुलिस को दी तहरीर में पति व सुसरालियों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दहेज में कार और नकदी न मिलने पर उन्होंने पीड़िता को मारपीटकर घर से निकाल दिया और पति ने तीन तलाक दे दिया। रविवार को विवाहिता की तहरीर पर थाना पाकबड़ा पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मुहल्ला मुल्लानो वाला निवासी मेहफुजूर रहमान ने अपनी पुत्री जेबा रहमान की शादी पुरानी दिल्ली के रामघाट वजीराबाद निवासी अब्दुल अजीम के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ससुरालियों ने विवाहिता को परेशान करना शुरू कर दिया था। पति अब्दुल अजीम स्विफ्ट कार और दो लाख रुपये की मांग करने लगा। इस बात को लेकर पंचायतें भी हुईं लेकिन कोई हल नहीं निकला। 7 फरवरी की रात को पति ने मारपीट कर तीन तलाक देकर जेबा को घर से निकाल दिया।
पाकबाड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति अब्दुल अजीम, ससुर महफूज, सास कैसर जहां, ननद आयशा मरियम, देवर जहांगीर, जेठ नईम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
