मधुबनी- 02 अप्रैल। रहिका थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिला के तीन बाईक से शराब की खेप लेकर जा रहे तस्कर को पुलिस की गस्ती टीम ने पौना मोड़ के समीप वाहन चेकिंग चलाकर तीनों शराब सहित बाईक के साथ हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए शराब तस्करों की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव निवासी सिराजुल शेख के पुत्र मो. असलम, सोठगांव निवासी रामविलास सहनी का पुत्र प्रदीप सहनी एवं भोला ठाकुर का पुत्र सिकन्द्र कुमार ठाकुर के तौर पर हुई है। रहिका थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि तीनों शराब तस्कर चोरी की बाईक से शराब तस्करी करता था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर के पास से चोरी की बाईक पर लादे 1013 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद किया गया। तीनों तस्कर के विरूद्ध उत्पाद मध निषेध अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया।
