
बिहार
मधुबनी के बिस्फी में डाकिया के सामान से भारी मात्रा में शराब जप्त, डाकिया व ट्रक चालक सहित कई गिरफ्तार
मधुबनी- 29 नवंबर। मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के एचपी पैट्रोल पम्प पर खरे एक दश चक्का ट्रक पर ट्रांसपोर्ट से लाए जा रहे सामग्री में भारी मात्रा में शराब होने की गुप्त सुचना प्राप्त होने के बाद बिस्फी थानाध्यक्ष के नृतुत्व में पुलिस पूरे तैनाती के साथ ट्रक की जांच की गयी। जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्रा शराब बरामद किया गया है। शराब की बोतले कपड़े और बैग के बीच रखा हुआ था।
बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि ट्रक में रखे कपड़ों और बैग अन्य कई सामग्री के बीच से शराब की तलाशी की जा रही हैं, जो देर शाम तक किया जाएगा। इस मामले में डाकिया एवं ट्रक के चालक सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछ-ताछ कर आगे की कार्रवाई करेंगी।



