
बिहार
बिहार में सीएम नीतीश के पूर्व विधायक कराएंगे पियक्कड़ सम्मेलन
पटना/सीवान- 18 जनवरी। बिहार में शराबबंदी कानून को जमीनी स्तर पर लागू कराने जहां एक ओर पुलिस प्रशासन विफल है,तो वही सत्ताधारी पार्टी के नेता भी शराबबंदी का विरोध करते नजर आ रहे हैं।
सीवान जिले के बड़हरिया से जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह लगातार इसका विरोध करते आ रहे हैं। अब तो सीएम नीतीश कुमार के पुर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि सीवान के गांधी मैदान में पियक्कड़ सम्मेलन करेंगे। जबकि सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगी व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लगातार शराबबंदी कानून का विरोध करते आ रहे हैं।
नीतीश सरकार शराबबंदी कानून पर लगातार अपनों से घिरते नजर आने लगी है। इससे ही अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में शराबबंदी कानून कितना कारगर साबित है!



