
MADHUBANI:- चुनावी खर्च पूर्ति के लिए पंस सदस्य सेलरा में करा रहे घटिया सड़क निर्माण
मधुबनी- 29 नवंबर। जयनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रतिनिधियों का पंचायत चुनाव में हुए खर्च की पूर्ति के लिए प्रतिनिधि किसी भी हद तक जाने को तैयार है। प्रतिनिधियों के द्वारा मुक्त होकर आनन फानन में विकास कार्य कराई जा रही है। प्रखंड के सेलरा पंचायत के वार्ड संख्या-05 के पुरंदाहा से 9 तक सेलरा गांव तक पंचायत समिति सदस्य के द्वारा बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों की मानें तो पंचायत समिति सदस्य द्वारा निर्माण कराए जा रहे सङक में उपयोग होने वाले सामग्री के गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। कनीय अभियंता के अनुसार करीब साढ़े नौ लाख रुपये की लागत से सङक निर्माण कार्य कराना है। जिसमें एक नंबर ईट का प्रयोग करना है। बावजूद निर्माण ऐजेंसी पंचायत समिति सदस्य के द्वारा घटिया ईट व टुकड़ा ईट के लगाए जाने पर रोक लगाते हुए प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने की बात कही गई है। बता दें कि उक्त सङक निर्माण में अधिकांश दो नंबर ईट वो भी टुकड़ा ईट लगाया गया है। इधर कनीय अभियंता शिव राजन ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण स्थल पर एक सप्ताह पूर्व गए थे। लेकिन अब तक सड़क निर्माण से संबंधित कागजात तैयार नहीं किया गया। बावजूद सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उपयोग होने वाले सामग्री पर उन्होंने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार काम कराना है।



