
MADHUBANI:- किराना व्यवसायी की हत्या के बाद जयनगर में उबाल, बाजार बंद
मधुबनी-05 मई। जयनगर के किराना व्यवसायी श्रवण कपड़ी की बुधवार को करीब नौ बजे रात्रि में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। जिसके बाद गुरूवार की सुबह से ही आम लोगों के अलावे व्यवसायी संगठनों ने जयनगर थाना चोक पर शव को रख कर धरना दिया। तथा आक्रोषित व्यवसायों एवं आमजनों ने जयनगर शहर की सभी दुकानें बंद कर विरोध दर्ज कराया। तथा कहा कि अगर बढ़ते अपराध पर अंकुष नही लगाया गया, तो व्यवसायी संगठन दुकाने बंद कर विरोध करते रहेंगे। व्यवसायी संगठनों एवं आम लोगों ने बाजार को बंद कर महावीर चोक एवं थाना चोक पर धरना दिया। आक्रोषित व्यवसायी संगठन एवं आमजनों ने पुलिस अधीक्षक और जयनगर थानाध्यक्ष का सस्पेंड कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

महावीर चोक धरना स्थल पर जयनगर चैम्बर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह,महासचिव अनिल बैरोलिया,सचिव पवन यादव,अरुण जैन,माले नेता भूषण सिंह समेत अन्य मौजूद थे। जबकि शहीद चोक पर कैट अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया,महासचिव रंजीत गुप्ता,विनय कुमार सिंह,मिथिलांचल चैम्बर आॅफ कामर्स के महासचिव शम्भु गुप्ता समेत अन्य व्यवपारियों ने धरना देकर जयनगर थानाध्यक्ष का तबादला और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

घटना को लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि मृतक के हत्यारे की गिरफ्तारी अविलंब करने की मांग की है। जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ धरना स्थल पर वार्ता के लिए पहुंचे। परंतू धरना स्थल पर बैठे लोगों ने वरीय पदाधिकारी के आने व अपराधी की गिरफ्तारी की मांग पर डटे थे। धरना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं अंचलाधिकारी को व्यवसायों एवं आमजनों के विरोध का सामना करना पड़ा।
इधर अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमार एवं एसडीपीओ विप्लव कुमार ने मृतक के परिजन और आक्रोषित व्यवसायों ने वार्ता किया। तथा अपराधियों को जल्द गिरफतार करने का आष्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मालुम हो कि दो महीने के अंदर जयनगर थाना से महज पांच सौ मीटर के दूरी पर घटना पुलिस के लिए चुनौती है। पूर्व में शिवम सिनेमा गली में अपराधियों ने दो युवक पर गोली चला कर दस लाख रुपये की लूट किया था। इस मामले में पुलिस अब तक उद्भेदन नहीं कर सकी है। जबकि बीती रात दूसरी बड़ी घटना में श्रवण कपड़ी को जान से हाथ धोना पड़ा है।
अगले माह मृतक के पुत्री की होनी थी शादी—

जयनगर थाना क्षेत्र के बस्ती पंचायत ब्रह्ममण टोल निवासी मृतक श्रवण कपङी की 38 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी व दो पुत्र व दो पुत्री हैं। मृतक के बङी पुत्री की शादी आगामी 9 जून को समस्तीपुर होना था। चार साल पहले मृतक के चचेरे दादा को घर के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।



