
मधुबनी में राजद प्रत्याशी अली अशरफ फातमी के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कहा- लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है लड़ाई
मधुबनी- 30 अप्रैल। देश में लोकतंत्र एवं संविधान बचाने के लिए मोदी सरकार को हराने से संभव होगा। उक्त बातें राजद नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मधुबनी संसदीय क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन के राजद प्रत्याषी मो. अली अष्रफ फातमी के नामांकन के बाद रहिका प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा। श्री यादव ने कहा कि देश में गरीबी,बेरोजगारी और पलायन रोकने में भाजपा सरकार नाकाम है। आज रोजगार को लेकर अधिकतर लोग पलायन करने को विवश है। रोजगार को लेकर बिहार में केन्द्र की मोदी सरकार कोई कल कारखाना नहीं लगवा सकी है। उन्होंने कहा कि जनता लगातार दस वर्ष से एनडीए को समर्थन देकर देख लिया है। अब सत्ता परिवर्तन का समय आ गया है। बिना सत्ता परिवर्तन किए बिहार का विकास संभव नहीं हो सकता है। उन्होंने मधुबनी,झंझारपुर एवं दरभंगा के प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे। राजद नेता तेजस्वी ने दस वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिए गए चुनावी वादा के भाषण का टेप सुनाकर लोगों को राजग सरकार के खिलाफ मतदान करने की अपील किया। लोगों को मोदी के भाषण को महज जुमला बताकर लोगों को आगाह किया कि केवल हिन्दू-मुस्लिम कहकर नागपुरिया तिलिस्म का सहारा भाजपा सरकार ले रही है। बीआईपी के नेता मुकेश सहनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दलित,पिछड़ा,अतिपिछड़ा एवं गरीबों के आर्थिक विकास के नाम पर पांच किलो अनाज देकर ठग रही है। गरीबों के लिए अस्पताल, शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थान एक भी नही खुलबा सकी है। फिर भी देश के नाम पर विकास का झांसा देकर जनता को ठग रही है। कार्यक्रम में मधुबनी लोकसभा राजद प्रत्याशी अली अशरफ फातमी,दरभंगा लोकसभा उम्मीदवार ललित यादव,राज्यसभा सदस्य डा. फैयाज अहमद,एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी,विधायक समीर महासेठ,पूर्व विधायक भावना झा,राजद जिलाध्यक्ष राम अशीष यादव, कांग्रेसी नेता इम्तियाज नुरानी सहित कई इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनावी नामांकन सभा को संबोधित किया।



