
UP:- विधानसभा चुनाव को लेकर जीजा-साले आमने-सामने,सपा में सियासी घमासान
पीलीभीत- 30 नवम्बर। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों के दावेदार अपने-अपने वादे दावे लेकर जनता के बीच भाग्य आजमाने में लगे हैं, चुनाव को लेकर पीलीभीत जिले में सियासी घमासान शुरू हो चुका है, जिसको लेकर समाजवादी का गढ़ कहे जाने वाली पीलीभीत सदर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्व.हाजी रियाज के दिवंगत होने के बाद दूसरे दलों को छोड़कर कई नेता सदर सीट के लिए समाजवादी पार्टी से दावेदारी पेश कर रहे हैं।
यही नहीं सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद ने अपनी बेटी रूकैय्या मोहम्मद आरिफ को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने वाले हाजी रियाज के निधन के बाद उनके दामाद ने भी बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिए है, जो हाजी रियाज अहमद की विरासत सीट उनके बेटे शान ए अली के खिलाफ सदर विधानसभा सीट से दावेदारी पेश कर अपने ही सालें को सियासी शिखस्त देने के लिए आमने-सामने दिख रहे हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी से बसपा छोड़कर आए नफीस अहमद अंसारी व हनीफ मंसूरी भी टिकट की दावेदारी कर विधानसभा में जाने का ख्बाब देख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दिग्गज नेताओं में से सुधीर तिवारी व डाक्टर शैलेन्द्र गंगवार भी चुनाव मैदान में सदर विधानसभा सीट से प्रबल दावेदारी पेश की है। लेकिन समाजवादी पार्टी से कई दावेदार सामने आने के बाद भाजपा एक बार फिर समाजवादी पार्टी के बीच चल रही गुटबाजी का फ़ायदा उठाकर 2017 विधानसभा चुनाव के नतीजों की तरह फिर से 2022 के चुनाव में जिले की चारों विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर सरकार बनाने की बात कर रही है।
सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बताया कि उन्हें अब तक जिले की चारों विधानसभा सीट पर 59 दावेदारों की सूची हाई कमान को भेजी है, तमाम पार्टी के संगठनों से दूसरे दलों को छोड़कर लोग हमारी पार्टी में शामिल हुए है। और आने वाले समय में विधानसभा चुनाव जीतकर 2022 में सरकार बनाने का काम करेंगे। जीजा सालें आपस में ही चुनाव मैदान में होने को लेकर सपा नेतृत्व के आधार पर टिकट मिलने की बात पर चुनाव लड़ने की बात कही है।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह का कहना है कि 2017 में बनी भाजपा सरकार ने तमाम सड़कों सहित जिले में मेडिकल कॉलेज आवास योजना सहित तमाम ऐसी योजनाएं लाकर जनता के बीच भी हैं। उन्हें विकास के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए विधानसभा 2022 का चुनाव लड़ेंगे और एक बार फिर से जिले की चारों विधानसभा सीट पर भाजपा का परचम लहराते हुए फिर से 2022 में योगी सरकार बनाने का काम करेंगे।



