मधुबनी- 27 अप्रैल। पुलिस पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरूवार को एसपी सुशील कुमार के अध्यक्षता में बैंकों के सुरक्षा से संबंधित जिला स्तरीय सुरक्षा समितियक्स्ैब्द्ध की बैठक हुई। बैठक में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जिला प्रबंधक,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,केनरा बैंक,कोटक बैंक,यूको बैंक,बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,एक्सिस बैंक,बैंक ऑफ इंडिया,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ बड़ौदा आदि बैंकों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
बैठक में बैंकों में कार्यरत सुरक्षा गार्ड,सीसीटीवी,ईमरजेन्सी अलार्म बैंक सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम एवं बैंकों में घटित होने वाले अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कतिपय बिन्दुओं पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।
