
नेपाल के कुर्था से भारत के जयनगर तक चलने वाली ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव
काठमांडू- 14 अप्रैल। नेपाल के कुर्था से भारत के जयनगर तक चलने वाली ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। जयनगर-कुर्था ट्रेन सेवा शुरू होने के एक साल बाद यह बदलाव किया गया है। ट्रेन जयनगर और कुर्था के बीच की 35 किलोमीटर की दूरी दो घंटे में तय करती है।
नेपाल रेलवे कंपनी के महाप्रबंधक निरंजन झा ने शुक्रवार को बताया कि ट्रेन सुबह बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर से कुर्था के लिए रवाना होती थी, लेकिन अब कुर्था से सुबह जयनगर के लिए रवाना होगी। ट्रेन नियमित रूप से कुर्था से नेपाली समयानुसार सुबह सवा 07 बजे निकलेगी और जनकपुरधाम होते हुए दो घंटे में जयनगर पहुंचेगी। नेपाल में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। ट्रेन दिन में दो बार कुर्था से जयनगर और जयनगर से कुर्था के लिए चल रही है।
नेपाल रेलवे की प्रत्येक ट्रेन की क्षमता 1,000 यात्रियों की है। महाप्रबंधक झा ने बताया कि इस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण दो और ट्रेनों का अनुरोध किया गया है। जयनगर-कुर्था के बीच की दूरी 35 किलोमीटर है, जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए यह दूरी दो घंटे में तय करती है। नेपाल के विजलपुरा के लिए ट्रेन परिचालन का कार्य अंतिम चरण में है। उसके बाद जयनगर- जनकपुर-कुर्था-विजलपुरा की दूरी 52 किलोमीटर हो जाएगी।



