
BIHAR:- दरभंगा की रौशन को जयनगर का गोपी ले जा रहा था नेपाल, एसएसबी ने दबोचा, मानव तस्करी की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
मधुबनी- 29 नवंबर। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन बेतौंहा बीओपी के जवानों ने भारत से नेपाल जाने के क्रम में एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक को हिरासत में लेकर जयनगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। एसएसबी के द्वारा थाने में दिए आवेदन पत्र में कहा है कि सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे बेतौंहा बीओपी चेक पोस्ट पर एक युवक अपने बाईक पर एक नाबालिग लड़की को लेकर भारत से नेपाल जा रहा था। चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी जवानों ने संदेश के आधार पर उसे रोक कर पूछताछ किया गया। पूछताछ करने के क्रम में युवक ने जयनगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-05 राजहाट हास्पिटल रोड निवासी 39 वर्षीय गोपी राय पिता बैधनाथ राय बताया। जबकि उसके 17 वर्षीय नाबालिक युवती काल्पनिक नाम रौशन प्रवीण पिता अकीलुद्दीन, ताराडीह, दरभंगा बताया है।

एसएसबी जवानों के द्वारा पूछताछ के दौरान गोपी राय ने रुबी देवी नामक एक महिला को बुलाया, जो रौसन प्रवीण की मां बता रही थी। पूछताछ के क्रम में रुबी देवी का रौशन प्रवीण से किसी तरह का कोई ताल्लुक प्रतीत नहीं हुआ। हिरासत में लिए गए नाबालिक युवती ने बताया कि रुबी देवी 26 नवम्बर को गोपी राय के घर पर ले गई थी। गोपी राय ने नाबालिग के गलत तरीके से छूने की कोशिश की है। 28 नवंबर को रुबी देवी के द्वारा रौशन प्रवीण को गोपी राय के सुपुर्द कर दिया गया। जिसे गोपी ने लालच देकर नेपाल ले जा रहा था। इसी क्रम एसएसबी चेक पोस्ट कर संदेश के आधार पर हिरासत में लिया गया। एसएसबी के द्वारा यूनिसेफ द्वारा संचालित एनजीओ एवं चाईलड लाईन सब सेंटर जयनगर के कर्मी को बुलाया गया। तीनों के सहयोग से कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जयनगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
एसएसबी द्वारा प्राथमिकी हेतु थाने में दिए आवेदन पत्र के अनुसार यह मामला मानव तस्करी का प्रतीत होने की बात कही गई है। बतादें कि रौशन प्रवीण 10 नवंबर को अपने घर से लापता हैं। एसएसबी व एनजीओ के द्वारा नाबालिक के परिजनों को सूचना दी गई है। हिरासत में लिए गए आरोपी जयनगर थाना में हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष को मोबाइल लगाया गया, तो फोन नही उठाए हैं।



