
JHARKHAND:- बिना हेलमेट बीसीए के छात्र को ट्रैफिक पुलिस ने मारा थप्पड़, हंगामा
रांची- 06 अप्रैल। राजधानी के किशोरगंज चौक पर बुधवार को बगैर हेलमेट के वाहन से जा रहे बीसीए के दो छात्रों को ट्रैफिक पुलिस ने रोका। वहां तैनात एएसआइ ने एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। वहां भीड़ लग गयी। छात्रों का कहना था कि यदि हमने ट्रैफिक रूल तोड़ा है, तो पुलिस जुर्माना करे। पुलिस ने थप्पड़ क्यों जड़ा। इस वजह से काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस काे दी। कोतवाली पुलिस आयी, जिसके बाद दोनों युवकों को थाना ले जाया गया। सरकारी काम में बाधा की बात कह दोनों को घंटों थाने में बैठाये रखा गया।
क्या है मामला—
इस संबंध में अभिषेक कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त आर्यन गौरव के साथ जा रहा था। किशोरगंज चौक से बड़ा तालाब मुड़ते ही ट्रैफिक पुलिस ने रोका। उसकी मां भी पुलिस में है,इसलिए उसने पुलिसवालों को अपनी मां से बात कराने के लिए फोन लगाया था, लेकिन पुलिसवालों ने नहीं सुनी। इसी बीच ट्रैफिक के एएसआइ ने थप्पड़ जड़ दिया।
मामले को लेकर गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी नीरज पाठक ने बताया कि छात्र बिना हेलमेट और लाइसेंस के थे। बाइक का नंबर भी मिटा हुआ था,इसलिए उन्हें रोका गया था। उन पर ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन करने के कारण 7150 रुपये जुर्माना किया गया है। इसके बाद छात्र के परिजन थाना पहुंचे और समझौता हुआ।



