
ताज़ा ख़बरें
किशनगंज के MP दूसरी बार कोरोना पोजिटिव
किशनगंज- 18 जनवरी। किशनगंज लोकसभा सांसद मो.जावेद आजाद आज दूसरी बार कोरोना की तीसरी लहर में पोजिटिव हो गये है। सोशल मीडिया पर यह जानकारी कांग्रेस के नेता मो.मुस्तकीम ने साझा की है और क्षेत्रीय लोगों से उनके स्वस्थ जीवन के लिए दुआ की अपील भी की है ।जानकारी के मुताबिक उन्होंने खुद को आइसोलेट किया और अपने संपर्क में आनेवाले लोगों से अपील कर कहा कि आप सभी अपना कोविड जांच करा लें।
उल्लेखनीय है कि सांसद मो.जावेद कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली में रहते हुए कोरोना पोजिटिव हुए थे और वहां के कोविड अस्पताल में वेन्टीलेशन पर रह कर स्वस्थ हुए थे ।सांसद मो.आजाद कोविड टीका के दोनों डोज भी ले चुके हैं ।



