
RAJESTHAN::- सास-बहू की हत्या कर अपराधियों ने लाखों लूटे
सीकर-15 दिसम्बर। जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र के कोटड़ी ग्राम में मंगलवार देर शाम बदमाशों ने घर में अकेली सास बहू की हत्या कर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया। दिन ढलने के बाद दीवार फांद कर घर में घुसे बदमाशों ने सास-बहू से सामना होने पर धारदार हथियार से दोनों के चेहरे पर कई वार करने के साथ ही सास की दो अंगुलियों को भी काटकर अलग कर दिया। पन्द्रह मिनट में वारदात को अंजाम देकर बदमाश अलमारी में रखे लाखों रुपये के गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए।
नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने बताया कि कोटडी गांव में रहने वाली सास रामेश्वरी देवी उम्र 70 वर्ष और बहू संतोष उम्र 45 वर्ष की हत्या की गई है। हार्डवेयर व्यापारी पूरणमल कुमावत शाम करीब पौने सात बजे घर लौटा। सुरक्षा के लिए रोज की तरह घर के मेन गेट पर ताला लगा था। गेट खुलवाने के लिए कहने पर भी अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। दीवार कूदकर अंदर जाकर देखा तो पत्नी और बहू लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़े मिले। अलमारी में रखे गहने और नकदी भी गायब थे। व्यापारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सास-बहू की सांस चलते देखकर तुरंत हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां रास्ते में रामेश्वर देवी ने दम तोड़ दिया। वहीं, इलाज के दौरान हॉस्पिटल में संतोष की मौत हो गई। व्यापारी ने बताया कि शाम साढे छह बजे उसकी अपनी पत्नी रामेश्वरी देवी से फोन पर बात हुई तबतक सब ठीक था। पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।



