
PANJAB: मोहाली, पटियाला से 14 क्विंटल मिलावटी पनीर जब्त
चंडीगढ़- 06 अप्रैल। पंजाब में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा चलाए गए अभियान के तहत मोहाली व पटियाला जिलों से 14 क्विंटल और मिलावटी खाद्य पदार्थ ज़ब्त किए गए।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला ने बुधवार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जि़ला एस.ए.एस. नगर में 7 क्विंटल 80 किलो और पटियाला जि़ले के समाना कस्बे में 6 क्विंटल 20 किलो नकली पनीर ज़ब्त किया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की अंतर-जि़ला टीमों ने भी दो दिनों में 13 जि़लों में दूध, पनीर, खोया, पाउडर वाले दूध, घी और अन्य खाद्य पदार्थों के 110 सैंपल लिए हैं, जिनको जांच के लिए स्टेट फूड लैब में भेजा जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मिलावटी या नकली खाद्य पदार्थ बेचकर राज्य के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावटखोरी में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त ना करने की नीति अपनाई है।



