
MADHUBANI:- निबंधन कार्यालय में अधिकारी के चालक प्रधान लिपिक बनकर निपटा रहे कार्य
मधुबनी- 13 फरवरी। जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित अवर निबंधन कार्यालय में प्रधान लिपिक के कुर्सी पर निबंधन पदाधिकारी का वाहन चालक बैठ कर कामकाज को देख रहा है। कुर्सी पर विराजमान होने पर भी आसपास बैठे अन्य कर्मी भी पदाधिकारी के खौफ के कारण कुछ बोलना मुनासिब नहीं समझते हैं। कुछ लोगों के शिकायत पर सोमवार को इस संवाददाता ने जब अवर निबंधन कार्यालय में प्रवेश किया और इजलाश के समीप प्रधान लिपिक के कुर्सी पर अनाधिकृत रुप से बैठे एक व्यक्ति को देखा। जब कैमरा से भिडियो बनाया जा रहा था, तो उक्त व्यक्ति ने कुर्सी छोङ कर कार्यालय से बाहर निकल गया।
हालांकि प्रधान लिपिक ने बताया कि मैने अपने कुर्सी पर बैठने के लिए किसी को अधिकृत नहीं किया है। निबंधन कार्यालय सूत्रों की मानें तो प्रधान लिपिक के कुर्सी पर बैठे व्यक्ति अवर निबंधन पदाधिकारी के वाहन का चालक श्रवण कुमार बताया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि पदाधिकारी के करीबी होने के कारण वाहन चालक प्रधान लिपिक के कुर्सी के अलावे कम्प्यूटर सिस्टम पर दस्तावेज कामकाज को देखता है। आखिर किस परिस्थिति और अधिकार से वाहन चालक को कार्यालय में बैठने का आदेश दिया गया है। ऐसे में निबंधन कार्यालय के गोपनीयता होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
बतादें कि जिस समय वाहन चालक श्रवण कुमार प्रधान लिपिक के कुर्सी पर बैठा हुआ था। वहां एक मोहर्रील ने कुछ कागजात के साथ उसके हाथों में कुछ राशि भी दे रहें हैं । कैमरे को चालू देखते हुए राशि को यूंही कागज के साथ टेबल पर रख कर रफु चक्कर हो गया। आपको बता दें कि जयनगर अवर निबंधन विभाग में जयनगर के अलावे लदनियां, बासोपट्टी एवं हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के जमीन का निबंधन होता है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर अवर निबंधन पदाधिकारी अरविंद कुमार मंडल ने बताया कि दस्तावेज का आदान-प्रदान एवं हस्ताक्षर सरकारी अधिकारी एवं कर्मी कर सकते हैं। चेयर पर अधिकृत व्यक्ति ही बैठ सकते हैं। विभाग के प्रधान लिपिक पवन कुमार से मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने ने आज छूटटी पर रहने की बात कहते हुए बताया कि मैने अपने चेयर पर बैठने के लिए किसी को अधिकृत नहीं किया है। वो व्यक्ति साहब के वाहन का चालक हैं।



