
क्राइम
BIHAR:- नेपाली शराब के साथ वार्ड पंच समेत तीन महिला गिरफ्तार
मोतिहारी- 18 जनवरी। जिले के घोडासहन थाना क्षेत्र के आदर्शनगर मुहल्ले में शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए देर रात दो घरों में की गयी छापेमारी के दौरान 210 बोतल नेपाली शराब को जब्त कर इस धंधे में लिप्त तीन महिलाओं को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़ी गयी महिलाओं में रूबी देवी, शिखा कुमारी तथा रीता देवी शामिल हैं। जिसमे रूबी देवी घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या-5 से ग्राम कचहरी पंच के पद पर निर्वाचित हुई हैं। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र के अनुसार शिवशंकर प्रसाद के घर से 76 बोतल तथा गोपाल प्रसाद के घर से 134 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



