
खाद्य आपूर्ति विभाग का राशन डीलर के यहां छापा
हरिद्वार-15 दिसम्बर। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की के आदेश पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने भंगेड़ी गांव में सस्ते गल्ले की दुकान पर छापा मारा, जहां दिलशाद नामक राशन डीलर की दुकान और दस्तावेजों में कई अनिमितताएं पाई गईं।
राशन डीलर ने अपने सूचना पट्ट पर कोई भी ताज़ी सूचना अंकित नही की हुई थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दुकानदार महीने में मात्र दो दिन ही दुकान खोलते हैं और पात्र लोगों को राशन ना देकर उसकी कालाबाज़ारी करते हैं। ग्रामीणों ने टीम को राशन कार्ड भी दिखाए जिन पर आज तक कोई राशन नहीं चढ़ा हुआ है।
ग्रामीणों का आरोप यह भी है कि एक ही राशन डीलर ने दो गांवों में अपने नाम के कोटे आबंटित करा रखे है, जिस कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतें आती हैं।
खाद्य आपूर्ति अधिकारी तोयनाथ शर्मा ने कहा कि राशन डीलरों के दस्तावेज कब्जे में लिए है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी ।



