
आत्महत्या मामले में समाज और सरकार दोनों दोषी : पप्पू यादव
सहरसा- 31 अगस्त। जिले के नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के सैनी टोला में महाजन के कर्ज के रुपये लौटाने में असमर्थ होने पर आत्महत्या करने वाले 35 वर्षीय सदानंद ठाकुर के परिजन से जाप प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को मुलाकात की।इस दौरन मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने फफकते हुए पूरी घटना से पप्पू यादव को अवगत कराया।जिसके बाद पप्पू यादव ने सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी इम्तियाज अहमद से दूरभाष पर बात कर घटना पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। पप्पू यादव ने मृतक की पत्नी को 20 हजार रुपये की मदद कर एक बच्चे को मैट्रिक तक पढ़ाने की घोषणा की।
मीडिया से बात करते हुए जाप सुप्रीमो ने कहा कि सबसे बड़ा दोषी समाज है और उसके बाद सरकार। क्योंकि हम हमेशा कहते थे कि कोरोनाकाल मे लॉकडाउन के दौरान लोअर मीडिल क्लास और गरीब लोग काफी प्रभावित हुए।सरकार के हर पॉलिसी से हम बर्बाद हो गए।अब समझिये की मासूम बच्ची के इलाज के लिए सदानंद ठाकुर ने कर्ज उठाया।लॉकडाउन ने उसकी लाइफ को बर्बाद कर दिया।इस मामले में सरकार और समाज दोनो बराबर के दोषी हैं।



