
PATNA:- एनपीए खाता धारकों के खिलाफ SBI सख्त कदम उठाएगी, खाताधारकों की संपत्ति होगी निलाम
पटना- 01 मार्च। भारतीय स्टेट बैंक सार्व, पटना के द्वारा कर्जदार मेसर्स जी.डी. ऑयल एजेंसी, प्रोप. दीपक कुमार,पुरानी जीटी रोड, सासाराम की सम्पत्ति का भौतिक कब्जा दिनांक 28.02.2022 को जिला प्रसाशन की मदद से लिया गया। जी.डी. ऑयल एजेंसी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की बकाया राशि रुपये 202:15 लाख न चुकाये जाने के कारण वह सख्त कदम उठाया गया है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि ऐसे सभी एनपीए खाता धारकों के खिलाफ भी ऐसे सख्त कदम उठाये जा सकते हैं। तथा उनकी भी सम्पत्ति जब्त करने की संभावना है। इस मौके पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक ब्रज किशोर कुमार एवं प्रबंधक प्रीतम कुमार तथा उप-प्रबंधक अमितेश कुमार सिन्हा सहित स्थानीय प्रसाशन में दंडाधिकारी राकेश कुमार,अंचलाधिकारी सासाराम अपने पुलिस बल के साथ मौजूद थे। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया है कि बैंक 03 मार्च 2022 को इस सम्पत्ति को आम निलामी के माध्यम से नीलाम करेगी।



