[the_ad id='16714']

PATNA:- महावीर वात्सल्य में आर्थ्रोस्कोपी से टूटे लिगामेंट का ऑपरेशन संभव

पटना- 01 मार्च। महावीर वात्सल्य अस्पताल में घुटने और कंधे के टूटे लिगामेंट का ऑपरेशन शुरू हो गया है।यहाँ घुटने और कंधे के टूटे लिगामेंट का ऑपरेशन बहुत ही कम दरों पे किया जा रहा है।कॉम्प्लेक्स फ़्रैक्चर और आर्थोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर डॉ अश्विनी कुमार पंकज ने यहाँ आज एक 27 वर्षीय मरीज़ का दूरबीन से घुटने के टूटे लिगामेंट का सफल ऑपरेशन किया।अभी तक महावीर वात्सल्य में डॉ अश्विनी कुमार पंकज पंकज द्वारा पाँच लोगों का आर्थोस्कोपिक ऑपरेशन हो चुका है। इन्होंने बताया कि घुटना शरीर का एक अहम जोड़ है। घुटने में प्रमुख रूप से चार प्रकार के लिगामेंट और दो गद्दीनुमा संरचना (मेनिस्कस) होती हैं। लिगामेंट हड्डियों को आपस में जोड़कर उन्हें स्थायित्व प्रदान करते हैं। इस कारण जोड़ सुचारु रूप से कार्य करते हैं। घुटने का जोड़ घुटने के ऊपर फीमर और नीचे टिबिया नामक हड्डी से बनता है। बीच में टायर की तरह के दो मेनिस्कस (एक तरह का कुशन) होता है। फीमर व टिबिया को दो रस्सीनुमा लिगामेंट (एनटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट और पोस्टेरियर क्रूसिएट लिगामेंट) आपस में बांध कर रखते हैं और घुटनों को स्थायित्व प्रदान करते हैं। साइड में यानी कि घुटने के दोनों तरफ कोलेटेरल और मीडियल कोलेटेरल लिगामेंट और लेटेरल कोलेटरल लिगामेंट नामक रस्सीनुमा लिगामेंट्स होते हैं। इनका कार्य भी क्रूसिएट की तरह दोनों हड्डियों को बांध कर रखना है। घुटने में चोट के कारण लिगामेंट में क्षति हो सकती है या गद्दी फट सकती है। लेकिन इनदिनों मेडिकल के क्षेत्र में बहुत तरक्की हुई है। घुटना शरीर का एक अहम जोड़ है। घुटने में चोट के कारण लिगामेंट में क्षति हो सकती है या गद्दी फट सकती है। आर्थोस्कोपिक विधि से अब स्पोर्ट्स इंजरी का इलाज सफलतापूर्वक संभव है।

चीरफाड़ किए बगैर आर्थोस्कोप से जो भी लिगामेंट टूट गया है, उसे रिपेयर कर दिया जाता है या फिर उसका दोबारा पुनर्निर्माण कर दिया जाता है। घुटने की लूज बॉडीज (चोट लगने के कारण लिगामेंट में टूट-फूट होने वाले भागों) को निकाल दिया जाता है। परिणामस्वरूप घुटने की अस्थिरता खत्म हो जाती है और दर्द दूर हो जाता है। ऐसे व्यक्ति की दिनचर्या बहाल हो जाती है। यह आधुनिक विधि दर्दरहित और सफल है। जिस चोट को पहले पता करना ही मुश्किल था, उसे इन दिनों छोटे छेद से ऑपरेशन से ठीक कर सकते हैं। ऑर्थोस्कोपी से ऑपरेशन के कारण मरीजों को बड़ी राहत मिलती है। एक या दो छेद करने के बाद मरीज का ऑपरेशन हो जाता है। ओपन सर्जरी में समय भी ज्यादा लगता है और मरीज को खून की जरूरत पड़ती है। ऑपरेशन के बाद मरीज को 2 से 3 दिनो में छुट्टी दे दी जाती है। Anaesthesia टीम में डॉक्टर पुलक तोष थे और सर्जरी टीम मे डॉक्टर अश्विनी के साथ प्रदीप और विक्की थे

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!