
हाथरस की बेटी के स्मृति में सपा, सुभासपा ने जलाये दीये, साधा सरकार पर निशाना
वाराणसी-30 नवम्बर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर मंगलवार शाम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथरस की बेटी की स्मृति में अपने-अपने घरों और कार्यालय में दीये, मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। रामनगर में जय सिंह टाइगर के कार्यालय पर ऐश्वर्या श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दीये जलाकर श्रद्धांजलि दी। पार्टी के नेताओं ने दीये जलाने के बाद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में भी डाली।
गौरतलब है कि हाथरस जनपद में पिछले साल एक दलित युवती से हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके विरोध में समाजवादी पार्टी (एसपी) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ‘दलितों और महिलाओं पर अत्याचार’ याद दिलाने के लिए प्रदेश भर में दीप जलाने का आह्वान किया है।
पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि ”आज, ‘हाथरस की बेटी के स्मृति दिवस’ पर सभी प्रदेशवासियों, एसपी और सहयोगी दलों से अपील है कि जिस तरह दुष्कर्म पीड़िता के शव को कुकृत्य करते हुए पेट्रोल डालकर आधी रात को परिवार की अनुपस्थिति में जला दिया गया था, उसके विरोध में दीप जलाकर बीजेपी का दलितों, महिलाओं पर अत्याचार याद दिलाएं.”। इसके पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते गुरुवार को हर महीने की 30 तारीख को ”हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस मनाकर राज्य की भाजपा सरकार का दलित और महिला विरोधी चेहरा” बेनकाब करने का आह्वान किया था।
सुभासपा ने भी दीये जलाये…
विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी और सुभासपा में गठबंधन है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर सुभासपा के नेताओं ने भी हाथरस की बेटी की स्मृति में दीये जलाया। सुभासपा प्रदेश प्रवक्ता शशी प्रताप सिंह ने हाथरस की बेटी के स्मृति दिवस पर मोमबत्ती जलाकर बेटी को शत-शत नमन किया। उन्होंने कहा बेटी के परिवार को भगवान शक्ति दे और देश में ऐसा कलंकित कृत्य कार्य फिर से ना हो इसके लिए भगवान से प्रार्थना किया।



