बिहार

शिक्षक सम्मान समारोह में बोले शिक्षा मंत्री, कहा- निजी विद्यालयों का कार्य सराहनीय

पटना- 31 अगस्त। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के “दसवे शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन पटना के बीर चंद पटेल पथ स्थित “ रबिन्द्र भवन ” के सभागार में किया गया !

इस समारोह का उद्घाटन संयुक्त रुप से बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री माननीय प्रोफेसर चंद्रशेखर जी, रोटरी के विश्व अध्यक्ष रोटेरियन श्री शेखर मेहता, आपदा विभाग के मंत्री, शाहनवाज जी, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, नालंदा लर्निंग के सी ई ओ तमल मुखर्जी एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया।

रबिन्द्र भवन में आयोजित इस समारोह में संपूर्ण बिहार समेत देश भर से आए निजी विद्यालय के 2000 निदेशको, व शिक्षको को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बिहार के सभी 38 जिलों के पदाधिकारियों एवं अन्य राज्य से आए हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी ओर से मुख्य अतिथियों को शॉल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया

समारोह का सम्बोधन करते हुए कार्यक्रम के उद्घाटन्कर्ता माननीय शिक्षा मंत्री, प्रोफेसर चंद्रशेखर जी ने कहा की प्राइवेट स्कूलों का शिक्षा के छेत्र में बहुत ही बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान है ! सरकार स्कूलों को हर तरह से सहयोग करेगी ताकि वो और अच्छी शिक्षा दे सके ! जिन स्कूलों को मान्यता नहीं मिली है उन्हें मान्यता का भी भरोसा उन्होंने दिया !उन्होंने कहा की निजी विद्यालय गरीब बच्चो के मुफ्त शिक्षा के लिए २५ प्रतिशत दाखिले के सरकारी निर्णय को सफल बनाये। उन्होंने एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शमायल अहमद की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा की उन्के नेतृत्व में एसोसिएशन के माध्यम से निजी स्कूलों शिक्षकों एवं छात्रों के लिए दिन रात हिंदुस्तान के कोने कोने में जो उत्कृष्ट कार्य हो रहे हैं वह सराहनीय है। मंत्री महोदय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद से जल्द ही एक खास बैठक कर निजी विद्यालयों की शिक्षा को और बेहतर करने हेतू चर्चा एवं विचार विमर्श करने के लिए भी कहा।

समारोह का सम्बोधन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्व रोटरी अध्यक्ष 2021-22 रोटेरियन शेखर मेहता ने कहा की प्राइवेट स्कूलों का शिक्षा के छेत्र में बहुत ही बड़ा और महत्वपूर्ण रोल है ! इस मौके पर उन्होंने रोटरी की ओर से निजी विद्यालय के लिए बहुत ही उपयुक्त प्रस्ताव भी रखे। रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के साथ भारत के एसोसिएशन से जुड़े 2 लाख स्कूलों के साथ मिलकर देश के दो करोड़ अशिक्षित वयस्क (एलिटरेट एडल्ट्स) को पढाने का काम करेगे।उन्होँने इस अवसर पर रोटरी इंडिया साक्षरता मिशन के संपूर्ण साक्षरता कार्यक्रम की घोषणा की एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद के नेतृत्व में एसोसिएशन से जुड़े सभी प्रधानाचार्यों और शिक्षकों से इसमें भाग लेने का अनुरोध की।

समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के आपदा विभाग के मंत्री शाहनवाज जी उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने अपने अभिवादन में समाज को बेहतर बनाने एवं बिहार की शिक्षा को सही मार्गदर्शन देने हेतु निजी विद्यालयों के योगदान की जमकर प्रशंसा की उन्होंने एसोसिएशन द्वारा निजी विद्यालयों शिक्षकों एवं छात्रों के प्रति जागरूक रहने एवं निरंतर कार्य करने के लिए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद को बहुत-बहुत बधाई दी।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शमायल अहमद ने भाषण देते हुए व्यक्त किआ के प्राइवेट स्कूल अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ- साथ मोरल वैल्यूज भी डेवलप करता है ! जो बच्चो के निजी ज़िन्दगी के लिए महत्वपूर्ण है ! इस मौके पर उन्होंने माननीय शिक्षा मंत्री से निजी विद्यालयों के विकास एवं गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा को और मजबूत करने के लिए एसोसिएशन को समर्थन देने की बात कही साथ ही उन्होंने कई वर्षों से लंबित आरटीई की राशि को निर्गत कराने की अपील की उन्होंने कहा निजी विद्यालय 25% गरीब बच्चों को पढ़ाना चाहता है परंतु इसके लिए सरकार का सहयोग अनिवार्य है उन्होंने कहा मैं माननीय शिक्षा मंत्री के संज्ञान में लाना चाहता हूं कि जिन निजी विद्यालय को प्रसीकृति नहीं मिली है उन्हें आपके शुभ काल में पर्सिकिर्त किया जाए।

नालंदा लर्निंग के सी ई ओ तमल मुखर्जी के अनुसार, नालंदा का इरादा न केवल बच्चों के लिए निरंतर सीखने और विकास के परिणाम सुनिश्चित करना है, बल्कि प्री-स्कूलिंग उद्योग को पुनर्जीवित करने और कौशल बढ़ाने और व्यापक, समकालीन और प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रम प्रदान करने में सक्षम बनाना है। यह अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे भारत में अपनी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षाशास्त्र का विस्तार करता है, “नालंदा टीम ने प्री-स्कूलिंग व्यवसाय की फिर से कल्पना करने में बड़ी निपुणता दिखाई है और प्री-स्कूल मालिकों, शिक्षकों और माता-पिता के लिए अपने उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण को अत्यधिक प्रभावशाली व्यावसायिक प्रस्ताव में अनुवाद करने में सक्षम है।

मौके पर समारोह में सभी जिलों के एवं एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी मौजूद थे ख़ास मेहमान के तौर पर एसोसिएशन के जम्मू एंड कश्मीर के अध्यक्ष एन वार,स्पोकेस पर्सन अशरफ बाबा पीर्ज़दा,तमिलनाडु के सेक्रेटरी बिलाल नटटर,जॉइंट सेक्रेटरी राशिद इक़बाल, तेलंगाना के सेक्रेटरी रामचंद्रन रेड्डी आरु,जेनरल सेक्रेटरी, एस एन रेड्डी,वैस्ट बंगाल के महासचिव,इशान सिंह, पंकज सिंह,एवं श्री हरेंद्र सिंह एसोसिएशन के राष्ट्र संयुक्त सचिव डॉक्टर एसपी वर्मा उपाध्यक्ष देवानंद झा,डॉ उमेश प्रसाद,डॉक्टर बी प्रियम,एसोसिएशन की प्रधान कार्यालय सचिव फौजिया खान सहित कई गणमान्य शिक्षाविद मौजूद रहे।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button