प्रशासनिक गलियारे में फेरबदल, डीएसपी का तबादला,तो बीडीओ पर हुई कार्रवाई
पटना- 04 जनवरी। राज्य के प्रशासनिक क्षेत्र में बदलाव किया गया है। बदलाव करते हुए बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) और बिहार पुलिस सेवा (बीपीएस) के दो अफसरों का तबादला किया गया है। सरकार ने बीएएस के अधिकारी संजय सिंह को नई दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय में उपस्थानिक आयुक्त बनाया है। इस संबंध में बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार संजय सिंह के अलावा बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी और विशेष सुरक्षा दल में डीएसपी के पद पर तैनात शम्स अफरोज को दिल्ली स्थित बिहार भवन के आयुक्त कार्यालय में सहायक स्थानिक आयुक्त बनाया गया है। बीएएस अधिकारी संजय सिंह इसी कार्यालय में सहायक स्थानिक आयुक्त के पद पर तैनात थे।
अधिसूचना के अनुसार एक बीडीओ और डीपीओ पर भी कार्रवाई की गयी है। ग्रामीण विकास विभाग ने दरभंगा के बहेड़ी ब्लॉक के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवान झा को काम में लापरवाही बरतने पर दंडित किया गया है । सरकार ने बीडीओ की एक वेतन वृद्धि रोक दी है। भगवान झा के खिलाफ दरभंगा के डीएम ने सीएम सात निश्चय,पीएम आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छता अभियान योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता और शिथिलता बरतने का आरोप पत्र सरकार को भेजा था। इसके बाद दंडित करते हुए उनकी एक वेतन वृद्धि रोक दी गई है।
शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा के डीपीओ को निलंबित कर दिया। पश्चिमी चंपारण के डीएम के आदेश का पालन नहीं करने और अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रखने के आरोप में समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने निलंबित कर दिया है।शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुशील कुमार के स्तर से जारी निलंबन आदेश में डीपीओ का मुख्यालय तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के कार्यालय को बनाया गया है। जारी आदेश में निलंबित डीपीओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी पर सक्षम प्राधिकार की स्वीकृति के बिना ही अवकाश पर चले जाने का आरोप लगाया गया है। निलंबित डीपीओ ने बताया कि सोमवार को प्राप्त मेल से निलंबित किये जाने और आरोपों की जानकारी मिली है।



