
प्रधानमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर को पद्म श्री सम्मान देकर पिछड़े समाज को सम्मानित कियाः शाह
मधुबनी- 29 अप्रैल। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर को पद्म श्री सम्मान देकर पिछड़े समाज को सम्मानित करने का काम किया है। उक्त बाते केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहीं। वे सोमवार को झंझारपुर में एनडीए गठबंधन से जदयू प्रत्याषी रामप्रीत मंडल के समर्थन में लौकही के नरहिया में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। श्री शाह ने कहा कि कर्पुरी ठाकुर को कांग्रेस और लालू प्रसाद ने सम्मानित नही कर पिछड़े समाज को अपमानित करने काम किया। उन्होने सभा में उपस्थित लोगों की ओर इषारा करते हुए कहा कि झंझारपुर वालों भगवान न कर की इंडी गठबंधन की सरकार आयी, इन्होने कहा था कि हम लोग एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री पद बांट लेंगे। जिसमें एक साल शरद पवार बनेंगे, एक साल लालु जी बनेंगे,एक साल ममता जी बनेंगी और कुछ बचा होगा तो राहुल बाबा बनेंगे। उन्होने कहा कि देष इस तरह से चल सकता है क्या? श्री शाह ने कहा कि 70 वर्षो तक राममंदिर निर्माण को युपीए सरकार ने लटकाकर रखा। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने राम मंदिर का निर्माण करने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कष्मीर से 370 हटाने का काम किया। श्री शाह ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी ने देषवासियों को सुरक्षित रखा। मौके पर जदयू नेता सह राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा, प्रत्याषी सह निवर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल,जदयू नेता सह मंत्री मदन सहनी,मंत्री श्रीमती शीला मंडल,भाजपा नेता सह मंत्री नीतीष मिश्रा,भाजपा नेता सह विधायक बिनोद नारायण झा,विधायक रामप्रीत पासवान,विधायक अरूण शंकर प्रसाद,विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा,जदयू जिलाध्यक्ष फुले भंडारी,हम पार्टी जिलाध्यक्ष श्रीमती विमला यादव आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।



