
ट्रक की टक्कर से 3 युवकों की मौत
प्रयागराज- 05 मई। मऊआइमा थाना क्षेत्र के अमानगंज गांव के पास गुरुवार भोर में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सोरांव थाना क्षेत्र के गधिना गांव निवासी सुनील कुमार (25वर्ष) पुत्र सन्त लाल पटेल प्राइवेट काम करके एक बेटा और पत्नी निशा का भरण-पोषण करता था। इसके पड़ोसी शौकत (40वर्ष) पुत्र मोहिबुल्ला कपड़े की धुलाई का कारोबार करके एक पुत्र एवं तीन बेटियों और पत्नी तहसीन बानो का भरण पोषण करता था। इसी का पड़ोसी जुनैद आलम (18वर्ष) पुत्र रब्बानी अविवाहित था। वह दो भाइयों में बड़ा था, उसके दो बहनें हैं। मां शाहिन बेगम एवं पिता कपड़े धुलाई का काम करते हैं। गुरुवार भोर रेह लेने के लिए मोटर साइकिल से शौकत , जुनैद आलम सुनील घर गए। वापस लौटते समय रास्ते में मऊआइमा के अमानगंज गांव के पास मोटरसाइकिल में ट्रक ने टक्कर मार दिया।
टक्कर इतनी तेज थी कि सुनील और जुनैद आलम की मौत हो गई और शौकत गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया और तीनों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने सूनील और जुनैद को मृत घोषित कर दिया और गम्भीर रूप से घायल शौकत को उपचार के लिए शहर भेज दिया। उधर खबर मिलते ही तीनों के परिजन पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की। उधर गुरुवार दोपहर शौकत की भी फाफामऊ में स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने उसका भी शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार तीन लोगों की जान चली गई। स्थानीय पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।



