
जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के वार्षिकोत्सव समारोह में बोले DM, कहा-देश के निर्माण में व्यवसाईयों का बड़ा योगदान
मधुबनी/बिहार- 04 अप्रैल। व्यवसायी संगठन जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स का 29 वां वार्षिकोत्सव समारोह स्थानीय माड़वारी विवाह भवन में सोमवार की रात धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा,पीजीआरओ उपेन्द्र कुमार सिंह,एसडीपीओ विप्लव कुमार,अपर अनुमंडल पदाधिकारी गोविंद कुमार,डीसीएलआर तनुजा कुमारी,नपं कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल एवं संस्था के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह व महासचिव अनिल बैरोलिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि व्यवपारी सरकार की रीढ़ की हड्डी होती हैं। देश के निर्माण में व्यवसाइयों का बहुत बड़ा योगदान है। टेक्स के रूप में देश का विकास काबिले तारीफ के लायक हैं। कोरोना महामारी के कारण व्यवसाईयो को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब सब कुछ समान्य हो गया है। मधुबनी आने पर जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा समाजिक क्षेत्रों में किए कार्यों से मैं बहुत प्रभावित हुआ और आज के कार्यक्रम में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहा हूं। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर की व्यवस्था जरूरी है। इसी मंच से लोगों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की सलाह दी है। मधुबनी जिला बाढ़ प्रभावित जिला होने के कारण आपदा के समय आप से मदद ली जाएगी। उन्होंने उपस्थित व्यवपारी से कहा कि मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि रंगदारी समेत अन्य मामलों की सूचना आप प्रशासन को दे आपको मदद मिलेगी।
अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स सिर्फ व्यवपारी के लिए नहीं बल्कि समाजिक क्षेत्रों में भी हमेशा से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। ये संस्था एक मजबूत संस्था के रूप में जाना जाता है।
महासचिव अनिल बैरोलिया ने कहा कि जयनगर मधुबनी जिले का ऊर्जावान शहर के रूप में जाना जाता है। महत्वपूर्ण व्यवसाई शहर हैं। किसी जमाने में 18 चावल मील में पांच हजार से अधिक लोग काम करते थें। व्यवसायी बदली व्यवस्था बदला, लेकिन जयनगर नहीं बदला। जिले में जयनगर सबसे अधिक राजस्व देने वाला शहर है। चैम्बर सिर्फ व्यवसायी के लिए नहीं हमारे संगठन ने अपने कार्यों को निभाया है। कोरोना महामारी के दौरान भी चैम्बर ने अपना योगदान बाखूबी निभाने का काम किया एवं हमेशा प्रशासन का साथ देने का काम किया है।
कार्यक्रम में संस्था पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी अपनी विचार रखी। आयोजित कार्यक्रम में ओम प्रकाश डोकानिया,श्याम प्रसाद मुरारका,गिरधारी सराफ, पवन यादव,गोविंद सराफ,उमेश जायसवाल,ध्रूव गुप्ता,राकेश गुप्ता,हरे कृष्ण मंडल,विनित बुराकिया,संजय मुरारका,दिनेश जांगिड़,रोहित मोर,रंजीत पासवान,श्याम गुप्ता के साथ व्यवसायी संगठन कैट के अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया,विनय कुमार सिंह,राम बाबू कामत,महिला विकास मंच के अध्यक्ष दीप शीखा सिंह,थानाध्यक्ष अमित कुमार,सीओ सुधीर कुमार एवं एसआई सुप्रीया कुमारी समेत अन्य मौजूद थे। आयोजित कार्यक्रम में आए अतिथियों को संस्था के द्वारा मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग,दोपटा, माला पहनाते हुए मेमोंट देकर सम्मानित किया गया।