
बिहार में 20 लाख लोगों ने नहीं लिया है पहला डोज
पटना-04 जनवरी। पटना में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ बढ़ी है। ज्यादातर लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने अपना पहला डोज काफी पहले ले लिया है लेकिन दूसरा डोज लेने से बचते रहें। अब जब मामले तेजी से बढ़े हैं तो लोग अपना दूसरा डोज लेने पहुंच रहे हैं लेकिन लापरवाही बस यही तक नहीं दिख रही है। सेंटर पर अब ऐसे भी लोग पहुंच रहे हैं जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं ली है। इसपर जब कुछ लोगों से बात की गयी तो इन लोगों ने वैक्सीन नहीं लेने की अजब वजहें बताईं। किसी ने कहा समय नहीं मिला तो कोई ये कह रहा था बाहर थे। हालांकि सरकार की तरफ कही कोई ऐसा निर्देश नहीं लोग अपने प्रदेश में भी टीका ले सकते हैं। लेकिन फिर भी ऐसी दलीलें टीका नहीं देने को लेकर कुछ लोग दे रहे हैं।
राज्य सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के 5 करोड़ 96 लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य तय किया था। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 5 करोड़ 76 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है। लेकिन 20 लाख लोग अब भी ऐसे हैं जिन्होंने अब तक वैक्सीन का पहला डोज तक नहीं लिया है।सरकार द्वारा डोर टू डोर अभियान चलाने के बावजूद इन 20 लाख लोगों का अबतक टीका ना लेना बड़ी परेशानी बनी हुई है। खासतौर अब जब कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ये लापरवाही बिहार पर भारी पड़ सकती है।
पिछले 7 दिनों पर पहले डोज लेने वालों की संख्या
3 जनवरी- 2 लाख 70 हजार 845
2 जनवरी- 14 हजार 403
1 जनवरी- 8 हजार 976
31 दिसंबर- 1 लाख 09 हजार 370
30 दिसंबर- 1 लाख 42 हजार 289
29 दिसंबर- 55 हजार 920
28 दिसंबर- 67 हजार 403



