ताज़ा ख़बरें

नकली थप्पड़गर्ल बन लड़का हुआ वायरल, लोगो ने कहा- “बेटे मौज कर दी”

7 अगस्त : इन दिनों कैब ड्राइवर को मारनी वाली लड़की की वीडियो जमकर वायरल हो रही है उस लड़की की एक लड़के ने नक़ल करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाई जो खूब वायरल हो रही है और बहुत पसंद की जा रही है
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें प्रियदर्शनी यादव नामक लड़की एक कैब ड्राइवर को उछल उछल कर मार रही है. इंटरनेट पर वायरल हो रही इस वीडियो की वजह से प्रियदर्शनी को बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है सच सामने आने के बाद हर कोई उस कैब ड्राइवर का साथ दे रहा है और लड़की की आलोचना कर रहा है .
उसी के साथ इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का उस थप्पड़ मार लड़की प्रियदर्शनी की नकल कर रहा है प्रियदर्शनी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक लड़के ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह उस कैब ड्राइवर को मारने वाली लड़की की एक्टिंग कर रहा है वह उस लड़की की तरह ही बोल रहा है वीडियो में नकल करते हुए उस लड़के ने कहा कि मैं प्रियदर्शनी हूं और आज मैं आपको बताऊंगी कि लड़की होने का फायदा उठाकर शरीफ कैब ड्राइवर को कैसे मारना हैl

http://https://www.instagram.com/tv/CSHtPeXoGug/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5514fdad-0c5e-43c5-8ab7-f49d87e3ab6a

उसके बाद वह एक्टिंग करके दिखा रही है वीडियो में बता रही है कि आपको किस एंगल में पैर रखना है और अपने हाथ को कैसे गाल के पास लाकर अटैक करना है फिर वह वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कि दहशत फैलानी है ड्राइवर को 360 डिग्री घुमाना हैं l और फिर से अटैक अटैक अटैक अटैक करना है आगे कहता है कि एक दो थप्पड़ से नहीं चलेगा पूरे 20 थप्पड़ से ऊपर होने चाहिएl 
वीडियो यहीं खत्म नहीं होती वीडियो में आगे चलकर वह लड़का बोलता है कि चाहे गाड़ी वाले की गलती हो या ना हो पर हर बार आपको यही कहना है कि ‘लड़की पर गाड़ी चलाएगा ,लड़की पर’ और उसको इतना टॉर्चर करना है कि लड़का आप पर हाथ उठाएं और एक बार लड़के ने आप पर हाथ उठा दिया तो लड़कों तो गियो उसके बाद वह लड़का बोलता है कि है कि अगर आपके बीच में कोई आ जाए, लड़ाई छुड़ाने की कोशिश करें और आपकी स्पॉटलाइट छीनने की कोशिश करे तो उसे भी ड्राइवर की तरह अटैक अटैक करना है और लास्ट में जाते जाते वह कहता है कि यह सब करो और लड़की होने का पूरा फायदा उठाओlलोगों द्वारा यह वीडियो बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है और वायरल हो रहा है 
हालांकि इस मामले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने पुलिस इंस्पेक्टर महेश दुबे, सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह समेत चार लोगों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ इनके खिलाफ विभागीय जांच चलाने के लिए भी आदेश दिया गया है।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button