
अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-35 विमानों की अग्रिम टुकड़ी रोमानिया पहुंची
वाशिंगटन- 28 फरवरी। अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की ओर से यूक्रेन-रूस युद्ध विवाद में आणविक हथियारों से सचेत रहने की तैयारी सम्बन्धी कथन की तीखी निंदा की है। उधर, अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-35 विमानों की एक अग्रिम टुकड़ी रोमानिया पहुंच गई है।
दरअसल, यूक्रेन और रूस के बीच पिछले चार दिनों से जारी युद्ध के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन रविवार को सरकारी टेलिविजन पर रक्षा मंत्री और शीर्ष सेनाधिकारियों को आणविक हथियारों सभी बंदोबस्त मुकम्मल किए जाने के निर्देश दे रहे थे। इस धमकी से क्षुब्ध अमेरिका ने रूस को सचेत किया है। यूक्रेन के गृह मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि पिछले चार दिन में 352 नागरिक मारे जा चुके हैं, जिनमें चौदह बच्चे भी हैं।
इस बीच अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-35 विमानों की एक अग्रिम टुकड़ी रोमानिया पहुंच गई है। अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार यह टुकड़ी अमेरिकी लड़ाकू विमानों की 34 फ़ाइटर स्क्वाड्रन का एक हिस्सा है,जो क्षेत्रीय सुरक्षा में तैनात यूरोपीय समुदाय सहित अन्यान्य देशों की सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिल कर काम करेगी।



